Tuesday, August 17, 2010

फज़ल (फनी-ग़ज़ल)

तेरे कशीदे में चंद मिसरे लिख रहा जो याद है/
मेरे नशेमन, ऐ जाने जां, बीता जमाना याद है//

नाक बहना सर्दियों में, दांत वो खटखटाना तेरा/
मेरे घर के परदे में चुपके से पोंछ जाना याद है//

अब भी वो वहीं सूखा पड़ा है नासपीट/
रोशनी में ट्यूब की उसका, चमचमाना याद है//

एक थी स्याही वोट वाली, मरे जो छूटे न कभी/
दूजा इस कातिल निशां का न मिटाना याद है //

बात कल की है अभी, भूले से भूलाए न भूले/
तीरगी सी चुभकर तभी दिल को जलाना याद है//

देख अपने यार को सरेराह, आंख मार के जानेमन/
मुझसे नजरें मिल जाने पे तेरा मुस्कुराना याद है//

अदना या बेचारा सा होकर दर्द कितना मैं सहूं/
झेंपकर भी तब मेरा, हंसना-हंसाना याद है//

खाली थीं जेबें जब मेरी, नहीं थीं फूटी कौड़ियां/
कर्ज के क्रेडिट कार्ड से पिज़्जा बुक कराना याद है//

वो मैक-डी, वो पापा जाॅन, निरूलाज़ की बीती शामें/
कैंडल लाइट डिनर में तब लाखों लुटाना याद है//

कर्ज की तब फिक्र न थी, बैंक वाले भी रज़ामंद थे/
रिकवरी वालों का बाद में, मेरी गाड़ी ले जाना याद है//

तौबा करने का मन लिए गए थे गंगा नदी में/
साथ मेरे हरिद्वार में तब डुबकी लगाना याद है//

अपना हाथ मुझको थमाकर, ले रहे थे डुबकियां/
नाम औरों का लेकर मुझको जलाना याद है//

मिले अचानक माॅल में, मन ही मन गाली दिए/
मुस्कुरा के मन से दो मन, बुदबुदाना याद है//

कह दिया मजबूर होकर, तलाश तेरी थी मुझे/
नजरें दौड़ती और कहीं, जो समझ न पाना याद है//

दर्जनों यारों पे भी, इकलौता मुझे जो कह दिया/
हाय! मैं सदके जावां, तेरा शरमाना याद है//

शर्मिंदा हूं बेवकूफी पर अपने, वो फेरे कैसे ले लिए/
शाद हूं, आबाद हूं अब, तब ब्याह रचाना याद है//

-----------------------------उदयेश रवि--