Thursday, March 5, 2009

हास्य-Vyangya

गाँव पहुँचा, दोस्त जुटे
सबने कहा- दिल्ली की सुना
मैंने कहा- जय हो! यार विषय भी क्या चुना
चलो यही इच्छा है तो सुनाता हूँ
पहले थोड़ा अद्धे में उतर आता हूँ।

मेट्रो से शुरू कर, हम लड़कियों तक जायेंगे
बाकी मुद्दे बाद में उठाएंगे
वैसे भी मुद्दे यहाँ स्थाई नही होते
प्याज़ के भाव की तरह रोज़ चढ़ते-फिसलते हैं
जैसे प्रेम पथिक पार्कों में मिलते हैं।

आजकल यहाँ मिस्ड कॉल का दौर है
कभी ये तो कभी वो मरती है
पलभर में प्यार और गुस्सा उतरती है
फ़ोन से चिपकना युवाओं की नयी आदत है
पता नही, ये इश्क है या शहादत है

यहाँ लड़कियां मस्त, लड़के बेचारे हैं
इक्कीसवीं सदी के इश्क के मारे हैं
फ्लिर्तिंग आम बात है
दिल्ली की ये सौगात है

दफ्तर भी यहाँ बेचारा हो गया है
कर्मचारियों की माफिक आवारा हो गया है
वित्त की ढीली कमर है
काम-धंधों की हालत लचर है
मालिकान frustrated हो गए हैं
बेचारे कॉल waited हो गए हैं
कर्मचारियों की बात साथी से
जब तक न हो जाए पूरी
redial करते रहना तबतक
उनकी मजबूरी।

यहाँ भिखारियों पैर भी इश्क
इस कदर चढा है
हूगली के ऊपर जैसे ब्रिज-हावडा है
नेता इश्क में पागल हैं धन के
लम्बी बातें हैं इन प्रजातान्त्रिक सजन के
मंदी की मार यहाँ भी पुरजोर पड़ी है
recession की चुडैल सामने खड़ी है
लोग ऑफिस जाते घबराते हैं
रहत मिलती, जब नौकरी समेत घर आते हैं
रात की नींद यहाँ गायब है
यह दिल्ली है अजायब है।

commonwelth की तैयारियां चहुँओर हैं
स्टील के बस पडाव बन गए हैं
कंक्रीटों की चादर, जमीन पे तन गए हैं
भू-जल का स्तर दिनोंदिन गिरा है
मगर चरित्र की तरह उसे इतना न गिराइए
दिल्लीधीशों से ये मेरा मशविरा है।

सुरसा के मुंह की तरह
बढ़ते हैं यहाँ आता-दाल के भाव
यही दिल्ली, यही इसका स्वभाव।

यहाँ मेट्रो के पांव लंबे हो रहे हैं
रास्तों का बोझ खम्भे धो रहे हैं
कहीं भू-तल तो कहीं भू-पर इसका जादू है
मेट्रो हर हाल में सुस्वादु है।

धमाकों से यह शहर दहलता नहीं वैसे
रापचिक होकर सरकार चलती है जैसे
संवेदनाओं की बातें महज खेल है
दिल की बातें भी मॉल का सेल है
सौ का माल है जो भी ले लीजिये
पचास का सामान पचास टैक्स दीजिये।

इतनी खासियतों के बाद भी
दिल्ली निराली है
मतवाली है
लाल, पीली, बत्तियां इसकी खुशहाली है
ख़ूबसूरत फ्लाई ओवरों से शहर गुलज़ार है
हर चौराहे पर १ न १ मजार है।

दिल्ली देखोगे तो हंसोगे-खिलखिलाओगे
प्रेमी बनोगे या कपड़े उतरकर चिल्लाओगे
ये दिल्ली है अब माडर्न है मेरी जान
यहाँ जान के प्यासे इंसान भी रहते है
मेरे-आपके जैसे महान भी रहते है
सभी रंगों का मेल है
तभी तो दिल्ली में अधिक सेल है
नेता, कुत्ता, पागल सबकुछ मिलेगा
जो जैसा है वैसा ही चलेगा।
[]





Tuesday, March 3, 2009

बालगीत

चला सिंह अब साधू बनने

लिए कमंडल हाथ

देखा चरते घास जब

हिरन-हिरनी साथ

राम-राम करते मन को

बड़े जतन से मनाया

किसी तरह से चार कदम

आगे को बढाया

हस्तिराज मिले आगे

पूछा उनसे हाल

हाथ उठाकर उसे कहा

बड़ा प्रबल है काल

आगे मिल गयी लोमडी

दुबक के देखा वेश

थोड़ा हंसकर उसे कहा

माया का न शेष

झाडियों से निकल भालूजी

करते आए डांस

कहा, देख लूँ फाड़ के आँखें

शायद मिले न चांस

हाथ जोड़ उसने विनती की

हमपर एक एहसान करो
राजा
बनाकर मुझको

अब तो पदवीदान करो

कहा अकड़ के सिंहराज ने

कहना मत फ़िर अगली बार

मेरे लौटने तक संभालेगी

सिंहनी राजा का प्रभार।

--------------------------------------------------------

बहुत बड़ा वो हाथी था

जो बच्चों का साथी था

चार पांव थे खम्भे से

काले-काले लंबे से

सर बड़ा विकराल था

यही तो उसका ढाल था

आगे झूल रहा था सूंड

नीचे जो गया था मुड

दो दांत थे सादा-सादा

ऊपर लगा था सुंदर हौदा

हौदे पर बैठा है बच्चा

जो हाथी को लगता है अच्छा।

-उदयेश रवि

-------------------------------------------

क्षणिकाएँ

शहर में सेक्स फैला

मंत्री जी बौखलाए

यही छापा अख़बार पढ़कर

शब्दों को सहलाये।

------------------------------------------------

कब्र में लटके हैं पांव

मुह से टपकता पानी

हाय जवानी

हाय जवानी।

-------------------------------------------------

---------------------------------------------------

नयी कविताएँ

---------------------------------

तलाक़


होती है बात जब तलाक़ की

एक औरत-एक मर्द

खड़ा हो जाता है

कपड़े पहनकर

लेकर धर्मग्रंथ

बूढ़ी होकर जिसकी ग्रंथियां

नहीं देती हैं स्राव

उत्तेजना का, प्रेम का

फोड़ा देता है एक

संबंधों की देह पर

बदबू देता है जिसका मवाद

विवश होकर आदमी फ़िर

चला जाता है

तलाक के कगार पर

और रिश्ता

बन जाता है आदमी।

--------------------------------------------------------------------

Monday, March 2, 2009

ग़ज़लें

मुद्दतें लगेंगी तुम्हें भूलने में
सदियाँ हसेंगी जो तुम याद आए मुद्दतें

दुआ कौन देगा ऐ दिल मर जाना
करे फिक्र कौन कि दिलशाद आए

मजबूरियों का पुलिंदा बड़ा था
खुशी के दिन थे वो बरबाद आए

समझा न हमने वक्त की नज़ाक़त
शुक्र है के तुम इत्तिआद आए

तेरी मसीहाई को सजदा करें तो
जो तुम याद आए बहोत याद आए

भुलाने को शिकवे जब भी हुए हम
तेरी नादानियों के फरियाद आए।

=========================================

तेरी बातें क्या करूँ, रिश्ते रहे न नाते रहे

मर-मरकर खुशियों के गीत हम गुनगुनाते रहे

डोली उठी, अर्थी उठी, शहनाइयों की धुन उठे

मरसियों के गीत भी साथ मिल गाते रहे

जाना किसने दर्दे दिल, जाने क्यूँ दूजे की पीर

तोड़ के लोगों का अश्क पलकें ख़ुद सजाते रहे

सोच के हैरां हूँ कि बाद जाने के मगर

कल सहर होने तलक वो याद क्यूँ आते रहे

वक्त का कसूर है, दिल का अब नहीं कोई

आँख मिलने की सज़ा हम अब तलक पाते रहे।

=========================================

परेशां मुझे जो करता खुशी से

लगता है डर उस नाजनीं से

शिकवे-शिकायत ये पिन्दारे मोहब्बत

बहोत कुछ है सीखा इस दोस्ती से

कभी ज़िंदगी की रानाइयां थी

अब खौफ होता इस कातिल हँसी से

सबकुछ लुटाया पलभर में जिनपर

हुआ है ये तोहफा हासिल उसी से

दिल को लगाने की आदत ग़लत थी

शिकायत नहीं कोई मगर ज़िन्दगी से।

-उदयेश रवि





Sunday, March 1, 2009

MERI KAVITAYEIN

तनहाइयों में रहते-गुजरते अक्सर भावुक होकर कुछ लिख बैठता हूँ तो कविता बन जाती है। मेरी सभी कविताएँ वक्त के साथ एक संवाद है। वक्त जब भी फुर्सत में रहता है वो मेरी कविताओं को गुनगुनाता है। मुझे सुनाता है। मुझे खुशी होती है, जब कोई भी सुनने को तैयार नही होता वक्त तो मेरी पीड़ा को समझता है। वो मेरी ही कविताओं को पढ़कर मेरे घाव सहलाता है।
मुझे उससे ताक़त मिलती है।

ऐसे ही कुछ शब्दयुग्म आप मित्रों की प्रतिक्रियाओं के लिए प्रस्तुत है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------